What is Polkadot Cryptocurrency in Hindi | Polkadot Cryptocurrency क्या है ?

What is Polkadot Cryptocurrency in Hindi

What is Polkadot Cryptocurrency in Hindi

जिस तरह हर चीजे डिजिटल प्रारूप में ढलती जा रही है, उसी तरह देश की धन राशियों में भी बदलाव देखने को मिला है! जिस तरह Cryptocurrency एक Currency का रूप है उसी तरह Polkadot भी Cryptocurrency से जुड़ा हुआ है!  Cryptocurrency के बारे में और इसके विभिन्न प्रकार के बारे में आपने बहुत जगह पढ़ा होगा लेकिन, Polkadot Cryptocurrency के बारे में शायद बहुत कम लोग जानते होंगे! आज हम आर्टिकल के माध्यम से  जाएंगे Polkadot Cryptocurrency क्या है? Polkadot Cryptocurrency के क्या फायदे है, Polkadot Cryptocurrency कैसे काम करती है, Polkadot Cryptocurrency किस तरह खरीदी जा सकती है? Polkadot Cryptocurrency को कैश मे कैसे बदले, Polkadot Cryptocurrency का भविष्य क्या है! इन सभी मुद्दों को समझने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढना ना भूले!

Table of Contents

Polkadot Cryptocurrency क्या है?

Cryptocurrency के कुछ प्रकार है Bitcoin, Dogecoin, Ethereum और Polkadot Cryptocurrency. 

इस प्रकार में आप देख सकते है कि Polkadot Cryptocurrency, Cryptocurrency का ही एक हिस्सा है! यह एक International Currency है! इस समय इसकी वैल्यू डॉलर से भी ज्यादा है! 

Polkadot Cryptocurrency  को 21 अगस्त 2020 में लॉन्च किया गया था! अगर भारतीय मुद्रा में इसकी वैल्यू देखी जाए तो 1 Polkadot Cryptocurrency 333.40 रुपए के बराबर है वहीं $1 की कीमत ₹83 के लगभग है!

Polkadot Cryptocurrency के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

Polkadot Cryptocurrency in hindi के बारे में अनेको महत्वपूर्ण बाते , जो कि शायद ही आपको पता हो, इस आर्टिकल के जरिये आप उन सभी महत्वपूर्ण तथ्य को जान पायेंगे! जानने के लिए निचे टेबल में पढ़े-

Cryptocurrency का नाम   

        Polkadot Cryptocurrency

संछिप्त नाम     

                DOT

लाँच की तारीक

    21 अगस्त 2020

मार्किट में रैंक   

                  #13

करेंसी एक्सचेंज

Wazir, Coin Switch kuber, ZebPay  

ऑफिसियल वेबसाइट

          https://polkadot.network/

Polkadot Cryptocurrency के क्या फायदे है

अगर आप Polkadot Cryptocurrency के बारे में जान चुके हैं तब आपको इसके फायदे के बारे में भी अवश्य जानना चाहिए, ताकि इसका आसानी से लाभ उठा सके!

  • यह Cryptocurrency, Decentralized होती है इस इसकी सिक्यूरिटी का लेवल हाई है!
  • इस Cryptocurrency की Money ट्रान्सफर प्रक्रिया काफी तेज है!
  • Polkadot Cryptocurrency एक स्वशासित करेंसी है!

Polkadot Cryptocurrency में काफी अच्छी प्राइवेसी दी जाती है!

Polkadot Cryptocurrency का महत्व क्या है

Currency के मामले में Polkadot तीसरी जेनरेशन का करेंसी है। इसकी अनेकों खास बाते है जो शायद आप नहीं जानते हो, यहां पर नीचे इसकी महत्ता को बताया गया है जानने के लिए आगे पढ़े –

  • इस करेंसी में कस्टमाइज ब्लोक्चेन एस्टेब्लिश है जोकि करेंसी के लेयर को सुरक्षा प्रदान करती है।
  • इस करेंसी में सिक्योरिटी फीचर का एक्सेस मौजूद है जिसके चलते कोई अन्य हैकर से यह पूरी तरह से सेफ रहती है ।
  • इथेरियम और बिटकॉइन के ब्लॉकचेन की स्पीड के मुकाबले polkadot Cryptocurrency की स्पीड काफी ज्यादा है।
  • इस करेंसी की लेयर नॉर्मल ही है लेकिन स्केल करने की छमता काफी ज्यादा है।
  • Decentralize नेटवर्क होने के कारण यूजर इसके नेटवर्क में चेंजेज कर सकते है।

Polkadot Cryptocurrency कैसे काम करती है

Polkadot Cryptocurrency चार लेयर से मिलकर बना है! इन चारो लेयर के अंतर्गत ही Polkadot Cryptocurrency की कार्य प्रक्रिया आती है!  

पहला:

Relay Chain 

यह  Polkadot Cryptocurrency  पुरे सिक्यूरिटी सिस्टम की देख रेख करती है! यह ब्लाक चैन की लेन देन की पृष्टि करता है!

दूसरा:

Parachain

यह रिले चैन से निकलने वाली इनफार्मेशन को सुरछा प्रदान करती है!

तीसरा:

Parathread 

यह कारक parachain के सामान ही कार्यरत रहता है बस इसे नेटवर्क से जुड़े रहने की जरुरत नहीं पड़ती!

चौथा:

Bridge

यह चैन Parathread और Parachain को आपस में जोड़ता है और इनकी जानकारी को शेयर करता है! 

इस तरह से Polkadot Cryptocurrency काम करती है! 

Polkadot Cryptocurrency किस तरह खरीदी जा सकती है?

सामान्य तौर पर Polkadot Cryptocurrency  को अनेको देशो में ख़रीदा तथा बेचा जा सकता है! लेकिन इसका उपयोग किसी तरह के सामान खरीदने तथा बेचने में नहीं किया जाता! जैसा की हम सभी जानते है  इसकी वैल्यू ज्यादा है इस कारण से इसे खरीदकर,  इसका रेट बढ़ने पर  और ज्यादा प्रॉफिट के साथ बेचा जा सकता है इस तरह से कोई भी व्यक्ति  इसे खरीदने के इच्छुक हो सकता है! Polkadot Cryptocurrency खरीदने से पहले आपको कुछ खास बातो का ध्यान रखना चाहिए जैसे-

  • आपके पास Cryptocurrency Exchange अकाउंट होना चाहिए!
  • पर्सनल आइडेंटिफिकेशन डॉक्यूमेंट होना चाहिए!
  • एक सिक्योर इन्टरनेट कनेक्शन!
  • एक पेमेंट मेथड होना चाहिए 

Polkadot Cryptocurrency खरीदने के लिए निचे दिए गए 4 स्टेप को फोलो करना पड़ता है!

  • पहला स्टेप आपके पास एक्सचेंज अकाउंट किसी trusted साइट पर होना चाहिए जैसे  Wazir, Coin Switch kuber, ZebPay. 
  • दूसरे स्टेप मे आपको I’d KYC करनी पड़ती है। 
  • तीसरा स्टेप ऑर्डर प्लेस करने का होता है, मतलब आप Cryptocurrency खरीद और बेच सकते है। 
  • आखिरी और चौथा स्टेप अपनी Cryptocurrency को Secure रखने के लिए Secure Wallet Activate करना! 

इस तरह से आप किसी भी Cryptocurrency को खरीद या बेच सकते है!

Polkadot Cryptocurrency को कैश मे कैसे बदले

Polkadot Cryptocurrency को डिजिटल मनी , वर्चुअल मनी, एलेक्ट्रोंनिक मनी के रूप में भी जाना जाता है!  ज्यादातर Polkadot Cryptocurrency का इस्तेमाल इंस्टेंट ट्रेड, इन्वेस्ट, जैसे कामो में उसे किया जाता है, Polkadot Cryptocurrency इस्तेमाल आप बैंक या अपने पास रखने में नहीं कर सकते, क्युकी इसपर किसी का कोई शासन है! लेकिन अभी एक्सचेंज ब्रोकर द्वारा कैश के रूप में बदला जा रहा है जिससे आप निर्धारित रेट पर कैश के रूप में प्राप्त कर सकते है !

Polkadot Cryptocurrency का भविष्य क्या है

जैसा हम सभी जानते है दुनिया डिजिटल हो रही है उसी तरह करेंसी भी डिजिटल होती जा रही है! जिसके चलते लोगो द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद मनी भी पूरी तरह से डिजिटल हो जाए! Polkadot Cryptocurrency  की बढती वैल्यू अन्य देशो के लोगो को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है! इन सभी महत्वपूर्ण बातो के चलते कुछ सम्भावनाये जरुर होती है की भविष्य में इसका चलन आगे बढ़ें, लेकिन विश्वभर में अनेको देशो द्वारा इसे अपनाया नहीं गया है जिस कारण अभी पूरी तरह से कुछ कह पाना संभव नहीं है कि इसका भविष्य क्या होगा।

Polkadot Cryptocurrency भविष्य मूल्य परिवर्तन

इस Polkadot Cryptocurrency की कीमत आने वाले टाइम में  काफी ज्यादा बदलाव होने की संभावना है। कई मार्केट एक्सपर्ट द्वारा इसकी कीमत को लेकर अनेकों तथ्य बताए गए है, यहां नीचे दी गई टेबल में कुछ वैचारिक तथ्य है।

वर्ष में

न्यूनतम 

कीमत ($)

औसत कीमत ($)

अधिकतम कीमत ($)

2022

$27

$27.5

$33

2023

$48.6

$50

$54.1

2024

$64.8

$65.6

$70

2025

$92

$94.8

$102.8

2026

$118

$125

$139

2027

$175

$180

$208.25

2028

$270.4

$277

$301

2029

$388

$400

$440

2030

$694

$702

$723

उपरोक्त टेबल में समय के अनुसार इस Cryptocurrency की कीमत में बदलाव हो सकता है, यहां एक भविष्यवाणी के तौर पर इस करेंसी के बारे में जिक्र किया गया है ।

Polkadot Cryptocurrency को पूर्ण रूप से स्वीकार करने वाली कंपनिया

इस तरह की करेंसी को दुनियाभर में एक्सचेंज किया जाता है लेकिन अगर इसे एक्सेप्ट करने की बात आती है तो कुछ कंपनी इसको पूर्ण रूप से स्वीकार करती है इनके बारे में नीचे बताया गया है आगे पढ़ें –

Piggy Card : Piggy Company द्वारा 400 से अधिक समानों के लेनदेन में इस करेंसी का उपयोग किया जाता है जिसके दौरान आपको कैशबैक भी प्रोवाइड किया जाता है। इस तरह Piggy Company, Polkadot Cryptocurrency को स्वीकार करती है।

Travala : इस कंपनी में ट्रैवल एजेंसी, एयरलाइन, होटल के सेक्टर में Polkadot Cryptocurrency का पूर्ण रूप से उपयोग में लाया जाता है।

Newegg : इस कंपनी में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से संबंधित अनेकों समानों के आदान और प्रदान में Polkadot Cryptocurrency का उपयोग किया जाता है 

Alternative Airline : जैसा की नाम से ही पता चलता है यह कंपनी एयरलाइंस से संबंधित है। इंटरनेशन लेवल पर ट्रेवलिंग सेक्टर में Polkadot Cryptocurrency in hindi का उपयोग बखूबी होता है।

निष्कर्ष

इस पूरे आर्टिकल में अपने जाना Polkadot Cryptocurrency किसे कहते हैं और साथ ही इससे जुड़े अनेकों मुद्दो को जाना और समझा।  आपके आशंकित सवाल और जवाब के लिए कमेंट करना ना भूलें।

FAQ - Frequently Asked Questions

Qus. Polkadot Cryptocurrency in hindi क्या है?

Ans. एक प्रकार की डिजिटल करेंसी।

Qus. Polkadot Cryptocurrency मार्केट में कीमत कितनी है।

Ans. भारतीय रुपए में 1 Polkadot Cryptocurrency 333.40 रुपए है।

Qus. क्या Polkadot Cryptocurrency को अपने पास तिजोरी के रूप में रखा जा सकता है।

Ans. जी नहीं।

Qus. What is Ethereum in Hindi

यदि यह लेख आपके लिए उपयोगी हुआ है तो कृपया नीचे Comment करें और इसे Share करें

Leave a comment