What is Ethereum in Hindi

What is Ethereum in Hindi

Ethereum की बात की जाए तो आज के समय में यह Cryptocurrency की market में एक उगते सूरज की तरह है। कुछ वर्षों में ही इसे  काफी प्रसिद्धि मिली है और इसमें बहुत से लोग invest करने में काफी interest दिखा रहे है। 

Ethereum ने काफी कम समय में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है और आगे बढ़ने के लिए तमाम कोशिश जारी है। इसको 2015 में स्थापित किया गया था। “ether” जो की Ethereum की currency है इसके कूल value 2017 के आते आते 6,800 प्रतिशत से भी ज्यादा बढ़ गयी है। तो इस आकड़ों के अनुसार आप खुद ही सोच सकते है की इसने  किस तरह प्रगति की है। 

तो इस आर्टिकल के जरिए आपको Ethereum के बारे में सारी जानकारी दी जाएगी, जिससे की आपको इसको सही तरीके से समझने में और खरीदने में ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा साथ ही साथ आपको detail में बताया जाएगा की ये Bitcoin से किस तरह बहतर है। 

What is Ethereum in Hindi

Table of Contents

एथेरेम क्या है (What is Ethereum in Hindi)

Ethereum जिसका दूसरा नाम Ether भी होता है। यह Digital Money की श्रेणी में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। Bitcoin के बाद इस को लोग सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते है क्यूकी, bitcoin के बाद Ether की market value सबसे ज्यादा है। Ethereum जिस technology पर work करती है उसको Ethereum Blockchain के नाम से जाना जाता है। 

यह वो cryptocurrency है जिसने सबसे ज्यादा तेजी से progress की है। अगर इसके valuation की बात करे तो यह $46 billion (£34bn), जो की $480 प्रति coin के आस पास है। Vitalik buterin ने Bitcoin Programmer को दुनिया के सामने परिचित कराया था। 

Vitalik buterin ने Ethereum में कुछ ऐसे बदलाव कीये जिससे कि बिटकॉइन के तुलना की जाए तो यह बहुत बेहतर है। यह bitcoin के लिए Decentralised Payment Network है साथ ही साथ इसकी अलग एक अपनी cryto currency है और हम इसको internet की मदद से कही भी किसी के भी पास और कही से भी भेज सकते है। 

Blockchain नाम से यह पर एक term है जीका मतलब है की वो इन Coded Transactions को Decentralized ledger पर store करता  है। यह सब को visible भी है क्यूकी यह networks में रहता है।

Ethereum को किसने बनाया है?

Ethereum के जन्मदाता का नाम  Vitalik Buterin है। ये canada के रहवासी है, और इनका जन्म Russia में हूआ था। Ethereum का idea ये 2013 में लेकर आए थे लेकिन इसको पूरी तरह से समझने में और इसका setup बनाने में पूरे 2 साल लग गए थे।

Vitalik Buterin के जीवन के बारे में बात की जाए तो ये शिक्षा के क्षेत्र में एक बेहद होनहार शकशीयत है साथ ही साथ International Olympiad in Informatics में इन्होंने Bronze Medal जीत के अपने ज्ञान का परचम लहराया था।

Ethereum Bitcoin किस प्रकार से एक दूसरे से अलग है

जैसा की हमने आपको पहले भी बताया है की Ethereum को bitcoin के  तुरंत बाद रखा गया है और दोनों में हमेशा एक प्रतिद्वंदिता बनी रहती है कि दोनों में से आखिर बेहतर कौन है? वैसे तुलना की जाए तो 

Ethereum को bitcoin से कई मामलों में ज्यादा बेहतर बताया गया है आइए जानते हैं विस्तार से।

1. Block Times का काफी कम होना

Ethereum में यह देखा गया है कि यहां पर blocks को mining  करने में ज्यादा से ज्यादा 15 seconds ही लगते है, वही bitcoin में यही प्रक्रिया 12 minutes तक ले लेती है। Ethereum  का प्रोसेस जल्दी होने से  transaction data को confirm करने में ज्यादा time नहीं लगता और यही कारण है जी अधिक transctions यह पर पूरे होते है।

2. काफी experienced fee structure का होना

Ethereum के अंतर्गत transaction fees storage needs और network usage पर depend होते हैं वही बात की जाए bitcoin की तो Bitcoin transactions block size पर depend होते हैं और एक दुसरे से प्रतिस्पर्धा में रहते है।

3. Transaction Fees का न्यूनतम होना

Ethereum में Transaction Fees जो है वो bitcoin की तुलना में काफी काम होती है।

4. ज्यादा technology का use

Ethereum में currency और साथ ही साथ third party application को भी शामिल किया जाता है जब network run होता है इसके विपरीत  Bitcoin में केवल currency को ही approval देता है network run होने में किसी other या फिर third पार्टी को नहीं।

5. Miners के लिए profitable

Ethereum में ज्यादा profit कमाया जाता है as compare to bitcoin

Ethereum की Price को Affect करने के लिए reason

Ethereum जब से market में आया है इसका price काफी धीरे धीरे बढा है लेकिन bitcoin जब मार्केट में आया था तो उसका price एक दम काफी तेजी के साथ बढ़ा था। 

हाल ही में इसका प्राइस इतना कम हो गया था जिसके पीछे का कारण था एक अफवाह थी जिसमे कहां गया था कि इसका जो founder है वो मर चुका है, जिसकी वजह से इसका प्राइस काफी गिर गया था जो की 20% तक कम हूआ था। 

फिलहाल की बात की जाए तो बहुत सी companies ने Ethereum में काफी बड़ी amount में Investment किया है जिस वजह से इसके मूल्य में काफी बढ़ोतरी आई है। 

Ethereum का ज्यादा ध्यान “smart contracts” पर होता है

अगला सवाल यह दिमाग में आता है की आखिर ये “smart contracts” क्या है? आपको बता दे की  ये जो contract होते है इनको creditors, blockchain में upload करते हैं और जब भी किसी contract को execute करते है तो nodes जो भी network में present है उनको run किया जाता है। फिर इन्ही nodes को Blockchain में upload किया जाता है। उसके बाद फिर उन्हे Public Ledger में store किया जाता है जो की theoretically tamper-proof होते हैं। 

जो भी छोटे contracts structures होते है उनको जब कुछ conditions fulfill करनी होते हैं तब वो Program उस Contract को पूरी करती है। इसका कारण यह है की जीतने भी computers जो की नेटवर्क में connected रहते है वो सभी इन trasactions को जो की Digital ledger में हो रहो होती है को  track कर रहे होते है इसलिए, इस चीज़ को tamper करना या छेड़ना possible नहीं है। लेकिन अगर किसी ने इसके साथ कोई छेड़खानी की होगी तो इसके बारे में सभी को पता चल जायेगा।

Ethereum की कितने users है

अभी तक की बात की जाए तो 12 million से भी ज्यादा cryptocurrency wallets अभी हैं जो की ether को hold किये हुए है।  इनकी संख्या धीरे धीरे increment भी कर रही है।

Ethereum में Invest करने में इच्छुक है?

अब अगर बात करे Ethereum मे इन्वेस्ट करने के बारे में तो Ethereum के prices अब बढ़ते ही जा रहे है। Cryptocurrencies की अगर बात की जाए तो इसके price में किसी तरह की कोई stability नहीं होती है, इसमे ups-downs चलते रहते है। 

ऐसे बहुत से लोग आपने देखें और सुने होंगे जिन्होंने Ethereum में  इन्वेस्ट करके बहुत ही थोड़े समय में अमीर बन गए हैं। वैसे आप इसमे  उतना ही invest कीजिए जितना कि आप दे पाने में capable हो। वैसे आपको जानकारी के लिए बता दे की Ethereum में यदि आप invest करने के इच्छुक हैं तो  Wazirx के platform का इस्तेमाल करिए क्यूकी, इसको काफी सही माना गया है।

Ethereum का Future

Ethereum कि जब से तरक्की हुई है तब से इसके मूल्य में भी बढ़ोतरी हूई है। इन्वेस्टर्स का यह मानना है कि अगर इसमें बढ़ोतरी होगी तो कोई भी व्यक्ति इस में इन्वेस्ट करने से नहीं कतराएगा। आपको बता दें कि बड़ी बड़ी कंपनी जैसे कि JP Morgan Chase और Microsoft ने  इसमें अपना पैसा इन्वेस्ट किया है। वैसे अगर आप investment करने में interested है तो आपके पास पैसा ना होने पर आप invest करने के लिए किसी तरह का loan ना ले क्यूकी, यह काफी risky साबिक हो सकता है। वैसे तो आप जब भी कभी investment के बारे में सोचे तो उससे पहले research जरूर कर ले। 

Ethereum का Future  आगे चलकर क्या होगा यह तो परिस्थितियां ही बताएंगे लेकिन क्या पता आपका investment आपको अमीर बना दे।

Conclusion

हम ने इसमें देखा कि Ethereum क्या है और इसकी महत्वपूर्ण विशेषताओं पर चर्चा की है। हमने यह भी देखा कि Ethereum कैसे काम करता है और इसका उपयोग क्या हो सकता है। इसके इतने व्यापक उपयोगकर्ता और आपूर्ति में वृद्धि की वजह से , Ethereum एक बहुत ही रोचक दुनिया में भूमिका निभा रहा है। इसे बैंकों, सरकारिय संगठनों और व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं द्वारा अपनाया जा रहा है और विभिन्न क्षेत्रों में भी उपयोग किया जा सकता है।

Leave a comment