Long Term Investment Ideas In 2024 |लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट आईडियाज

long term investment ideas in 2024

अगर आप इन्वेस्टमेंट करने की सोच रहे हैं, तो लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट आपकेलिए बहुत अच्छा ऑप्शन रहेगा क्योंकि लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट में अच्छे रिटर्नके साथ-साथ रिस्क काफी कम रहता है। हमारे आज के इस आर्टिकल मेंहम आपको कुछ बहुत ही अच्छे लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस के बारे में पूरीडिटेल में बताएंगे। तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि इसआर्टिकल में दी गयी जानकारी से आपकी काफी हेल्प होने वाली है।

Table of Contents

1. डिविडेंड स्टॉक्स (Dividend stocks)

डिविडेंड स्टॉक्स ऐसेस्टॉक्स होतें है जिनसे इनमे इंवेस्ट करने वाले निवेशक को रेगुलरइनकम मिलती रहती है। इस तरह के स्टॉक्स में शेयर होल्डर्स कोकम्पनी के प्रॉफिट में से पे किया जाता है। डिविडेंड स्टॉक्स एकअच्छा लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट ऑप्शन इसलिए है क्योंकि इससे निवेशकको स्टेबल और रेगुलर इनकम मिलती रहती है जिससे समय के साथउनकी सेविंग और भी ज्यादा बढ़ जाती है। इन स्टॉक में इन्वेस्ट करनेसे निवेशक को उनके निवेश में लॉन्ग टर्म ग्रोथ भी देखने को मिलतीहै। इसके अलावा इन स्टॉक्स में बाकी के स्टॉक्स की कंपैरिजन मेंरिस्क भी कम होता है क्योंकि ऐसी कंपनीज जो अपने प्रॉफिट में सेनिवेशकों को डिविडेंड पे करती हैं ज्यादातर मामलों में मार्केट में काफीलंबे समय से टिकी हुई होती है और यह कंपनीज सक्सेसफुल औरस्टेबल भी होती है जिसकी वजह से इन कंपनीज पर मार्केट में हो रहेउतार-चढ़ाव और दूसरे बदलाव का असर भी कम पड़ता है जिससेनिवेशकों का इन्वेस्टमेंट सुरक्षित रहता है।

2. डायरेक्ट इक्विटी (Direct equity)

Long Term Investment Ideas In 2024 में दुसरे नंबर पर आता है | डायरेक्ट इक्विटी भी लॉन्गटर्म इन्वेस्टमेंट का एक बहुत अच्छा ऑप्शन है। इसमें इन्वेस्ट करने सेभी आपके लॉन्ग टर्म गोल्स पूरे हो सकते हैं। जब स्टॉक मार्केट सेइंडिविजुअल स्टॉक्स की परचेसिंग की जाती है तो इसे डायरेक्टइक्विटी कहते हैं। अगर डायरेक्ट इक्विटी में शॉर्ट टर्म के लिएइन्वेस्टमेंट की जाती है तो यह काफी वोलेटाइल और रिस्की होसकता है पर जब इसमें लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्टमेंट की जाती है तोदूसरे इन्वेस्टमेंट ऑप्शन की तुलना में इसमे निवेशक को बढ़ियारिटर्न्स मिलते हैं। डायरेक्ट इक्विटी का दूसरा सबसे बड़ा फायदा हैकि इसमें निवेशक का पूरा कंट्रोल रहता है जैसे कि वह कहां इन्वेस्टकरना चाहते हैं, स्टॉक्स को कब खरीदना चाहते हैं, कितना इन्वेस्टकरना चाहते हैं। डायरेक्ट इक्विटी में इन्वेस्ट करने से इन्वेस्टर्स कापोर्टफोलियो भी डायवर्सिफाई होता है क्योंकि इस तरह के निवेश मेंनिवेशक डिफरेंट इंडस्ट्रीज और उनसे जुड़े हुए डिफरेंट सेक्टर औरडिफरेंट रीजन में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं। जिससे पोर्टफोलियोडायवर्सिफिकेशन की वजह से उनके इन्वेस्टमेंट से जुड़ा रिस्क फैक्टरकाफी कम हो जाता है। इसके अलावा डायरेक्ट इक्विटी में इन्वेस्टकरने से रेगुलर और स्टेबल डिविडेंड इनकम भी अर्न की जा सकती है।

3. ग्रोथ स्टॉक्स (Growth stocks)

लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए ग्रोथस्टॉक्स भी एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। ग्रोथ स्टॉक उन कंपनीजके स्टाक होते हैं जिनके मार्केट में अवेलेबल बाकी के शेयर केमुकाबले बहुत ज्यादा ग्रो करने के चाँसेज होते हैं। अक्सर यहकंपनीज अपने प्रॉफिट्स को वापस से इन्वेस्ट कर देती हैं। निवेशकइन कंपनीज को स्टॉक्स को खरीदते समय यह एक्सपेक्ट करते हैं कियह आगे चलकर और भी ज्यादा ग्रो करेंगे जिसकी वजह से उन्हें औरभी अच्छा रिटर्न मिलेगा जिसकी वजह से इन स्टॉक की प्राइस भीकाफी ज्यादा बढ़ जाती है। इसके अलावा इन स्टॉक्स के साथ काफीज्यादा रिस्क भी जुड़ा हुआ होता है।

4. वैल्यू स्टॉक्स (Value stocks)

वैल्यू स्टॉक्स ऐसी कंपनी केस्टॉक्स होते हैं जिन्हे मार्केट के द्वारा अंडरवैल्यूड माना जाता है। यहकंपनियां वैसे तो काफी फेमस होती हैं और इनका ट्रैक रिकॉर्ड भीकाफी अच्छा होता है और यह काफी अच्छा रेवेन्यू भी जनरेट कर रहीहोती है पर फिर भी यह बात उनके स्टॉक प्राइसेज से पता नही चलपाती है। ऐसे निवेशक जो वैल्यू स्टॉक्स में इन्वेस्ट करना चाहते हैं वहऐसे कम्पनीज के स्टॉक्स की तलाश में रहते हैं जोकि अपने इंट्रिसिकवैल्यू से कम प्राइस पर ट्रेडिंग कर रही होती हैं क्योंकि इन्वेस्टर्स कोपता रहता है कि इन कंपनीज का पोटेंशियल काफी अच्छा है औरआगे जाकर यह स्टॉक्स काफी अच्छा ग्रो करने वाले हैं और इनसेनिवेशकों को बढ़िया रिटर्न मिलने के चांसेज भी काफी ज्यादा है।वैल्यू स्टॉक्स में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करना इसलिए भी काफीप्रॉफिटेबल साबित हो सकता है क्योंकि यह कम वोलेटाइल होते हैंजिसकी वजह से यह स्टेबल इन्वेस्टमेंट ऑप्शन साबित हो सकते हैं।इसके अलावा इन कंपनीज का ट्रैक रिकॉर्ड काफी अच्छा होता है औरयह अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड्स भी पे करती हैं जिसकी वजह सेनिवेशकों को स्टेबल और रेगुलर इनकम जनरेट होती रहती है इसकेअलावा इन स्टॉक्स में इन्वेस्ट करना काफी फायदेमंद साबित होसकता है क्योंकि भले ही यह स्टॉक्स अभी अंडरवैल्यूड है पर आगेचलकर के यह अपने निवेशकों के लिए काफी अच्छा रिटर्न जनरेट करसकती हैं इसके अलावा यह कंपनी मार्केट में काफी समय से टिकीहुई है जिसकी वजह से स्टॉक मार्केट में हो रहे उतार-चढ़ाव का भी इनपर ज्यादा असर नहीं पड़ता है इसलिए वैल्यू स्टॉक्स में इन्वेस्ट करनाएक अच्छा डिसीजन साबित हो सकता है।

5. बाँड्स (Bonds)

अगर आपको एक सिंपल, आसान और काफी कमरिस्क वाले लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट ऑप्शन की तलाश है तो बाँड्सआपके लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं। बॉन्ड्स केकई सारे टाइप होते हैं जैसे इंटरनेशनल बॉन्ड्स, म्युनिसिपल बॉन्ड्सऔर कारपोरेट बॉन्ड्स आदि। बाँड्स एक ऐसी इंवेस्टमेंट ऑप्शन हैजिसमें निवेशक एक फिक्स्ड इनकम जनरेट करने के लिए एकनिश्चित समय के लिए इन्वेस्ट करते हैं। जब कोई निवेशक किसीबांड को खरीदता है तो वह एक तरीके से बांड को इशू करने वाले कोमनी दे रहा होता है जिसके बदले में बांड को इशू करने वाला निवेशकको एक स्पेशिफिक टाइम के बाद बांड के प्रिंसिपल अमाउंट के साथही एक फिक्स्ड रेट इंटरेस्ट भी पे करता है। स्टॉक आदि की तुलना मेंबाँड्स को लो रिस्क इन्वेस्टमेंट ऑप्शन माना जाता है। क्योंकि दूसरेइन्वेस्टमेंट ऑप्शंस की तुलना में बॉन्ड्स काफी कम वॉलेटाइल होतेहैं। साथ ही इनसे एक फिक्स्ड इनकम भी जनरेट होती है औरनिवेशक इन से अपने पोर्टफोलियो को भी डायवर्सिफाई कर सकते हैं, क्योंकि यह स्टॉक से काफी अलग तरीके से परफॉर्म करते हैं जिसकीवजह से इन्वेस्टर के पोर्टफोलियो से जुड़े रिस्क भी काफी कम होजाते हैं।

6. स्मॉल कैप स्टॉक्स (small cap stocks)

स्मॉल कैप स्टॉक्स ऐसीकंपनीज के स्टॉक्स को कहा जाता है जिन कंपनीज की मार्केटकैपिटल काफी कम होती है अक्सर यह कंपनीज मार्केट में नयी होतीहै पर बड़ी कंपनीज की तुलना में इनमें ग्रोथ पोटेंशियल काफी ज्यादाहोता है। हालांकि भले ही स्मॉल कैपिटल स्टॉक का ग्रोथ पोटेंशियलबहुत ही ज्यादा हो पर इसके साथ ही यह स्टॉक्स बहुत ज्यादावोलेटाइल भी होते हैं और इन पर मार्केट में हो रहे चेंजेस, इकोनामिकउतार-चढ़ाव तथा और भी दूसरे कई सारे फैक्टर का बहुत ज्यादा असरपड़ता है पर अगर सोचा जाए तो आजकल जो भी सक्सेसफुलकंपनीज है, स्टार्टिंग में तो वह भी एक स्मॉल कैप कंपनीज ही रहीहोंगी तो अगर स्मॉल कैप स्टॉक्स से अच्छा रिटर्न कमाना है तो इसकेलिए बहुत ही ज्यादा रिसर्च करनी पड़ेगी और सही कंपनी को सेलेक्टकरना होगा। उसके बाद उसमें काफी लंबे समय तक इन्वेस्ट करकेरखना पड़ेगा। अगर आपने सही कंपनी सेलेक्ट कर ली तो आपसालाना इससे 20 प्रतिशत से भी ज्यादा का रिटर्न अर्न कर सकते हैं।

7. सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान, सिप (Systematic Investment Plan,SIP)

अगर आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट तो करना चाहते हैं परआप यह भी चाहते हैं कि यह बहुत सिंपल और आसान हो औरआपको इसके लिए ज्यादा मेहनत भी ना करना पड़े तो आपसिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी कि SIP को भी सेलेक्ट कर सकतेहैं। सिप एक ऐसा इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है जिसमें निवेशक एक निश्चितसमय के लिए रेगुलर और ऑटोमेटेड इन्वेस्टमेंट का फायदा उठासकते हैं। वैसे तो ज्यादातर सिप के माध्यम से म्युचुअल फंड्स में हीनिवेश किया जाता है पर म्युचुअल फंड्स के अलावा स्टॉक्स औरबाँड्स आदि में भी निवेश किया जा सकता है। निवेशक सिस्टमैटिकइन्वेस्टमेंट प्लान के माध्यम से वीकली, मंथली या क्वार्टरली एकनिश्चित अमाउंट को इन्वेस्ट कर सकते हैं। निवेशक के इन्वेस्टमेंटइंटरवल को सेलेक्ट करने के बाद सेट डेट पर यह इन्वेस्टमेंटऑटोमेटिकली हो जाया करती है और सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लानकी मदद से इन्वेस्टर पर ज्यादा दबाव भी नहीं पड़ता है और थोड़ाथोड़ा ही इन्वेस्ट करके निवेशक एक निश्चित समय के बाद काफीअच्छी बचत कर सकते हैं। SIP के साथ सबसे बड़ा फायदा इसकाऑटोमेटिक होना है। इस इन्वेस्टमेंट ऑप्शन में निवेशक को बहुतज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। निवेशक के द्वारा सेटकिए गए समय पर उसकी इन्वेस्टमेंट खुद से रेगुलरली होती रहेगी।शेयर मार्केट के वोलेटाइल होने का भी इस पर बहुत ज्यादा असर नहींपड़ता है। सिप के साथ निवेशक को कंपाउंड रिटर्न का फायदा भीमिलता है जिसका अर्थ यह है कि जब निवेशक काफी लंबे समय तकअपने पैसे को इन्वेस्ट करते रहते हैं तो उन्हें मिलने वाला रिटर्न फिर सेइन्वेस्ट हो जाता है जिससे निवेशक को कंपाउंड रिटर्न का बेनेफिटमिलता हैं। इससे भी उसका प्रॉफिट काफी ज्यादा बढ़ जाता है।

तो यह था हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हमने आपको लॉन्ग टर्मइन्वेस्टमेंट के लिए कुछ बहुत ही अच्छे इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस के बारे में पूरेडिटेल के साथ बताया है आपको यह आर्टिकल कैसा लगा यह आप हमेंकमेंट करके जरूर बताएं अगर आपको कोई सवाल या सुझाव है तो वह भीआप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

डिसक्लेमर: इस लेख में प्रदान की गई जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्योंके लिए है और इसका उद्देश्य वित्तीय, निवेश या पेशेवर सलाह नहीं है। इसलेख की जानकारी इंटरनेट से सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी औरशोध पर आधारित है और पेशेवर सलाह का विकल्प नहीं है। जबकि हमनेयह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया है कि प्रदान की गईजानकारी सटीक और अद्यतित है, हम सभी सूचनाओं की सटीकता कीगारंटी नहीं दे सकते। कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा एक वित्तीयसलाहकार या अन्य पेशेवर से परामर्श करने की सलाह दी जाती है। इसलेख के लेखक और प्रकाशक को प्रदान की गई जानकारी में किसी भीअशुद्धि या त्रुटि या इस जानकारी के आधार पर की गई किसी भी कार्रवाईके लिए उत्तरदायी नहीं ठहराया जाएगा।long term investment ideas in 2024

यदि यह लेख आपके लिए उपयोगी हुआ है तो कृपया नीचे Comment करें और इसे Share करें

Leave a comment