Best Youtube Channel For Share Market In Hindi | Share Market के लिए बेस्ट Youtube Channel
Share market के इस विशाल दुनिया में एक नए इन्वेस्टर के लिए सारे स्किल्स सिखना काफी मुश्किल होता है | पर, भला हो इन्टरनेट का जिसने नए इन्वेस्टर्स की राहें बिलकुल आसान बना दी है | आज अगर आप Share market के बारें में सीखना चाहते है या फिर उसमे पैसे इन्वेस्ट करना चाहते है तो आप बस अपने उंगली के एक टैप से इससे सम्बंधित काफी सारी जानकारियाँ निकाल सकते है | हम बात कर रहे है यूटूब चैनल्स का | जी हाँ, आज के डिजिटल युग में कोई भी नयी स्किल्स सीखना बेहद आसान होगया है | आप बिना पैसा लगाए युटुब पर मौजूद बहुत सारी वीडियोज देख कर नए नए चीज़ सिख सकते है | ठीक वैसे ही अगर आप Share market में अपना हाथ आजमाना चाहते है तो आप युटुब पर मौजूद कई सारे चैनल्स के कंटेंट देख कर यह बिलकुल मुफ्त में सिख सकते है | और आज के इस आर्टिकल में मैं ऐसे ही कुछ यूटूब चैनल्स के बारें में बताने वाला हूँ जो की Share market के बारें में जानने के लिए बेस्ट ऑप्शन है |
Best Youtube Channel for Share market in Hindi
Table of Contents
1. FinnovationZ by Prasad
अगर आप Share market में नए है और आपको इसका ए बी सी डी तक नहीं पता है तो ये चैनल आपको Beginner से लेकर Advance level तक की Share market की नॉलेज दे सकता है | इसके ओनर Prasad Lendwe एक फेमस युटुबर होने के साथ साथ एक Share market अनालिस्ट भी है जो की आपको मनी इन्वेस्टिंग, स्टॉक मारकेट, म्यूच्यूअल फंड, ट्रेडिंग और लाइफ चेंजिंग टिप्स भी प्रोवाइड करते है | तो अगर आप share market में इंटरेस्टेड है और इसके बसिक्स जानना चाहते है तो आप सिम्पली इस चैनल के प्लेलिस्ट में जा कर “Basics of Stock Market” वाले प्लेलिस्ट को फ्री में एक्सेस कर सकते है | जो की आपको Share market की एक बेसिक नॉलेज प्रोवाइड करेगा |
इसके बाद आप इनके और भी प्लेलिस्ट , जैसे की “Basic of Technical Analysis for beginners” और “ Basics of Mutual fund for beginners” भी देख सकते है |
अभी देखें – FinnovationZ by Prasad
2. LLA (Labour Law Advisor)
Finnovation Z by Prasad के बाद अगर कोई Best Youtube Channel for Share market है तो वो है LLA (Labour Law Advisor) | ये युटुब चैनल मुखयतः दो लोगों के द्वारा चलाया जाता है, जिनमे एक का नाम रिषभ है और दुसरे का नाम मंदीप है | यहाँ आपको फाइनेंस के साथ साथ अपने करियर और नियम कानून से सम्बंधित भी काफी सारी जानकारियाँ देखने को मिल जाती है | तो अगर आप investing से लेकर कोई भी इनफार्मेशन या फिर share market से जुडी कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप इनके प्लेलिस्ट सेक्शन को चेकआउट कर सकते है | इसमें आपको Fixed income investment से लेकर Mutual fund investment तक की सारी इनफार्मेशन एक अलग अलग प्लेलिस्ट के अन्दर मिल जायगी | इसके साथ साथ आपको पर्सनल फाइनेंस से जुड़े भी काफी सारे इनफार्मेशन यहाँ मौजूद प्लेलिस्ट के अन्दर देखने मिल जायगी |
अभी देखें – LLA (Labour Law Advisor)
3. Pranjal Kamra
दोस्तों, Pranjal Kamra एक जाने माने finance youtuber है जिनके अभी चैनल पर कुल 5.25 मिलियन सब्सक्राइबर्स है | ये अपने चैनल पर आपको investment, trading, share market, finance, career, mutual fund या SIP तथा और भी कई insurance planning के बारें में बताते है | आप इन्हें दो तरीके से देख सकते है – पहले तो इनके युटुब चैनल पर और दूसरा इनके वेबसाइट finology.in पर | यहाँ भी वो उन्ही टॉपिक्स को डिटेल में डिस्कस करते है |
तो अगर आप ऊपर दोनों के युटुबर के अलावा किसी और चैनल के तलाश में है जो आपको share market के साथ साथ करियर टिप्स भी दे सके तो आप Pranajal kamara सर के युटुब चैनल या वेबसाइट पर जा सकते है | विश्वास करिए आपको इसे काफी कुछ सिखने और जानने मिलेगा |
अभी देखें – Pranajal kamra
4. Elearn Markets
दोस्तों, 910K से अधिक सब्सक्राइबर और प्रति वीडियो औसतन 50K व्यूज के साथ, Elearn Markets स्टॉक मार्केट शिक्षा के लिए समर्पित ट्रेडिंग सीखने के लिए सबसे अच्छे यूट्यूब चैनलों में से एक है। उनके वीडियो में चर्चा किए गए कई विषय तकनीकी विश्लेषण, मौलिक विश्लेषण और व्यापार के मनोविज्ञान हैं। कहा जाता है कि, Share market के बारे में उत्सुक किसी भी व्यक्ति के लिए Elearn Markets एक बेस्ट ऑप्शन है जो इसे भारत में trading के लिए सबसे अच्छा यूट्यूब चैनल बनाता है। तो अगर आप भी इस चैनल की सहायता से trading सीखना चाहते है या फिर इसके बेसिक्स पर काम करना चाहते है तो आप अभी इस युटुब चैनल को बिल्कुल फ्री ऑफ़ कॉस्ट एक्सेस कर सकते है |
अभी देखें – Elearn Markets
5. Sunil Minglani
दोस्तों, सुनील मिगलानी स्टॉक मार्केट के एक बहुत बड़े विशेषज्ञ हैं और उनके पास स्टॉक चार्ट पैटर्न का विश्लेषण करने का काफी अनुभव है, जिसके इस्तमाल से वो आपको ट्रेडिंग करने के कई टिप्स और ट्रिक्स बताते है । उन्होंने अपने चैनल पर 650 से भी अधिक वीडियो अपलोड किया हुआ हैं और वर्तमान में उनके 1.35 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स भी हैं। सुनील मिगलानी के चैनल पर, आप शेयर बाजार की मूल बातें, मानव मनोविज्ञान, साथ ही अपने कई प्रश्नों के उत्तर भी पा सकते है |
अभी देखें – Sunil Minglani
5. Nitin Bhatiya
दोस्तों, इस Best Youtube Channel for Share market के लिस्ट में छठे स्थान पर आते है युटुबर नितिन भाटिया, जो की एक युटुबर होने के साथ साथ अपने वेबसाइट nitinbhatia.in के फाउंडर और एडिटर भी है | ये अपने चैनल और वेबसाइट पर stocks, real estate और personal finance से जुडी जानकारी लोगों को देते है | अभी इनके चैनल पर कुल मिला के 10 लाख सब्सक्राइबर्स है और इन्होने अब तक एक हजार से भी कही ज्यादा विडिओज अपने चैनल पर पोस्ट किया हुआ है | अगर आप इनके चैनल के प्लेलिस्ट सेक्शन को विजिट करेंगे तो आपको पता लगेगा की ये अपने विडिओज के द्वारा लोगों को अलगो ट्रेडिंग, इन्त्रादे ट्रेडिंग, ट्रेडिंग सैकोलोजी, स्टॉक मारकेट एनालिसिस, म्यूच्यूअल फंड्स, इन्सुरांस और पर्सनल फाइनेंस से सम्बंधित चीज़े सिखाते है |
अभी देखें – Nitin bhatiya
Conclusion
दोस्तों ऊपर बताये गए चैनल्स में हमने जितना भी Best Youtube Channel for Share market In Hindi के बारे आपको बताया है तो वो उनके द्वारा दिए गए नॉलेज का 10 प्रतिशत भी नहीं है | अगर आप इन चैनल्स को विजिट करेंगे तो आपको अंदाजा लगेगा की ये लोग पर्सनल फाइनेंस से लेकर विस्तार रूप से मारकेट एनालिसिस भी करते है और आपको share मारकेट में सफल होने के लिए बहुत सारे स्ट्रेटेजीज भी बताते है |
पर इस बात का भी ध्यान रखे, की ये चैनल्स बस अपने रिसर्च के आधार पर आपको एनालिसिस या स्ट्रेटेजीज बताते है, तो इनके बातों पर आँख मूँद के विश्वास करके ऐसे ही अपना रिसर्च किये बिना किसी भी स्टॉक में अपना पैसा ना लगाये क्यूंकि ऐसा करने से आपको वित्तीय जोखिम उठाना पड़ सकता है |
पहले मारकेट को अच्छे समझे, इनके विडियोज देखे, उनसे सीखे, फिर अपनी रिसर्च करे और तब जा कर share market में इन्वेस्ट करना शुरू करें | अन्यथा आपके लिए यह एक घटे का सौदा शाबित होने से कोई नहीं रोक पायगा |
अभी जाने (Share Market में फेल होने के कारण)
अभी जाने (Best Books On Share Market In Hindi)