Best SIP to invest in 2024 | 2024 में इन्वेस्ट करे SIP में

Best SIP to invest in 2024

पिछले कुछ सालों में SIP ने लोगों के बीच काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है | ऐसा इसलिए, क्यूंकि SIP लोगो को छोटे छोटे इनस्टॉलमेंट के रूप में अपने पैसे इन्वेस्ट करने का ऑप्शन देता है और ये एक सेफ mutual fund ऑप्शन भी है | एक जमाना था जब एक ब्रोकर ही शेयर मारकेट में इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकता था, लेकिन वर्तमान में डिजिटल क्रांति आने के बाद आज हर एक आदमी बस अपने घर बैठे, अपने फ़ोन की सहायता से शेयर मारकेट में अपने पैसे इन्वेस्ट कर सकता है और कठिन परिश्रम से कमाय गए अपने पैसे को SIP में लगा सकता है | आज के इस आर्टिकल में मैं आपको ऐसे ही कुछ Best SIP to invest in 2024 के बारें में बताने वाला हूँ | 

तो अगर आप भी अपना SIP शुरू करना चाहते है और mutual fund का हिस्सा बनना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढियेगा | 

Best SIP to invest in 2024

Table of Contents

SIP क्या है ? |What is SIP (Systematic Investment Plan)?

दोस्तों, SIP का फुल्ल्फोर्म होता है Systematic Investment Plan यानी की एक ऐसा इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी जहाँ एक व्यक्ति कोई निश्चित रकम, एक निश्चित समय अंतराल पर, जैसे की हर महीने या फिर हर 6 महीने या फिर हर साल म्यूच्यूअल फंड्स में इन्वेस्ट करे | और ऐसा करने में उसे मारकेट का रिस्क भी कम उठाना पड़े | 

इसकी शुरुआत करने से सबसे पहला फायदा ये होता है की लोग के पैसे बैंक में पड़े पड़े सड़ने के बजाय यहाँ एक निश्चित समय पर इन्वेस्ट होते रहते है, जिससे लोगों को फायदा तो होता ही है, साथ ही उनके अन्दर इन्वेस्टमेंट को लेकर एक अनुशासन भी पैदा होता है | जो की उनमे बचत और इन्वेस्ट करने की आदत को भी जन्म देती है | 

इसके साथ साथ, SIP के द्वारा पाए गए रिटर्न्स को लोग एक बार फिर मारकेट में री इन्वेस्ट कर सकते है और उसके और पैसे बना सकते है | 

SIP में पैसे कैसे लगाये (How to invest in SIP )

देखिये SIP की शुरुआत करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरुरी है | जैसे की सबसे पहले आपको इस बात का क्लियरकट आईडिया होना चाहिए की आपका आर्थिक लक्ष्य क्या है | आप इस SIP में हर महीने या हर साल कितने पैसे लगाना चाहते है और आपको इससे कितने रिटर्न्स की उम्मीद है | इसके साथ साथ आप इस पैसे को कितने समय तक मारकेट में छोरना चाहते है | यहाँ आपको 5 साल , 10 साल ,  15  साल और 20 साल तक भी अपने पैसे इन्वेस्ट करने का मौका मिलता है | 

ये डिसाइड करने के बाद आपको mutual fund का चुनाव करना है | आप अपने रिस्क के आधार पर अलग अलग mutual funds चुन सकते है | अगर आपको अपने पैसो को कम रिस्क पर लगाना है तो आप low risk वाले mutual funds को चुन सकते है और अगर आप कोई भी रिस्क लेने को तैयार है तो आप high risk वाले mutual funds चुन सकते है | 

इसे चुनने के बाद आपको अपने SIP का रकम निश्चित करना है | यानी की आप इस SIP में कितने पैसे invest करना चाहते है | आपको बता दे, यहाँ पर आपको one time investment और monthly investment दोनों ही विकल्प मिल जाता है | तो अगर आप एक बड़ा अमाउंट एक बारे में ही invest करना चाहते है तो आप One time विकल्प को चुन सकते है और अगर आप एक बारे में invest करने में सक्षम नहीं है तो आप monthly, quaterly, half yearly और yearly plans भी चुन सकते है। 

2024 में इन्वेस्ट करे SIP में (Best SIP to invest in 2024)

Fund  (SIPs)

AUM 

(करोड़ रुo में )

Expense ratio 

3 Yr returns 

Returns since inception (%)

Nippon India Small cap fund – Direct growth

28779 Cr.

0.8 %

49.3 %

39.47%

Tata Small cap fund direct growth

4458 Cr.

0.46%

43.43%

39.41%

Motilal Oswal midcap 30 direct growth

4508 Cr.

0.75%

39.79%

37.43%

SBI Magnum Midcap fund Direct Growth

10145 Cr.

0.97%

37.73%

30.83%

ICICI Prudential Small cap fund direct plan growth 

5466 Cr.

0.76 %

44.13 %

29.25%

Canara Robeco Small cap fund direct growth 

5477 Cr.

0.42 %

45.43%

26.56%

Hdfc large and MIdcap fund direct growth

9076 Cr.

1.02%

31.8%

29.3%

Kotak emerging equity scheme direct growth

27871 Cr.

0.39%

34.26%

28.54%

Mirae Asset Midcap fund direct growth

9748 Cr.

0.57 %

34.5 %

25.4 %

सबसे अच्छे SIP में इन्वेस्ट करने के फायदे (Benefits of investing in Best SIP)

SIP एक नए mutual fund इन्वेस्टर के लिए सबसे अच्छा विकल्प होता है | पहली बात तो इसमें इन्वेस्ट करने के लिए आपको ज्यादा capital की जरुरत नहीं होती है | अगर आपके पास हर महीने 100 रूपये भी बचते है तो आप इससे एक SIP की शुरुआत कर सकते है | इसके बाद आपको आपको अपने इन्वेस्टमेंट में काफी लचीलापन मिलता है, कहने का मतलब है की इसमें इन्वेस्ट करने के बाद आप इसमें बंध नहीं जाते है, जब भी आपको लगने लगे की आपको इसमें नुक्सान हो रहा है या फिर आपने अच्छा प्रॉफिट बना लिया है तो आप उसी दिन इस SIP से अपने पैसे निकाल सकते है | जो की इसका एक प्लस पॉइंट है | 

इसके बाद इसकी compounding की क्षमता आपको लम्बे समय अंतराल में अच्छे खासे रिटर्न्स गेनेरेट करके दे सकती है | 

यानी की अगर कोई व्यक्ति हर महीने  दो हजार रूपये 20 साल तक इसमें इन्वेस्ट करता है तो उसका टोटल इन्वेस्टमेंट अमाउंट दो लाख चालीस हजार होगा, वही उसे 20 साल के बाद रिटर्न  चार लाख साठ हजार मिलेगा जो की investment की रकम से दोगुनी से भी ज्यादा है | 

SIP शुरू करने के लिए ऐप्स (Apps to start SIP)

SIP शुरू करने के लिए आपको किसी बैंक जाने की जरुरत नहीं है, आप बहुत सारे ऐप्स का इस्तेमाल करके अपनी पहली SIP की शुरुआत कर सकते है |

जैसे की आप Groww app का इस्तेमाल कर सकते है, या फिर Paytm moneyInd money, UPstox, Angle one, और Phone pe जैसे एप्लीकेशन का इस्तेमाल से भी आप अपनी SIP जर्नी की शुरुआत कर सकते है | 

ये सारे ऐप्स आपको आपके मोबाइल के प्ले स्टोर में आसानी से मिल जायेंगे |

Best SIP to invest in 2024

Read More Best Blog's

Frequently Asked Questions (FAQ) -

1. क्या एक beginner के लिए SIP एक बेहतर विकल्प हो सकता है ?

उत्तर – SIP एक नए mutual fund इन्वेस्टर के लिए सबसे अच्छा विकल्प होता है | पहली बात तो इसमें इन्वेस्ट करने के लिए आपको ज्यादा capital की जरुरत नहीं होती है | अगर आपके पास हर महीने 100 रूपये भी बचते है तो आप इससे एक SIP की शुरुआत कर सकते है |

2. क्या SIP फिक्स्ड डिपाजिट से बेहतर है ?

उत्तर – हाँ, बिलकुल !

3. एक साल के लिए सबसे बेहतर SIP कौन है ?

उत्तर – Tata Small Cap Fund Direct Growth, Motilal Oswal Midcap 30 Direct Growth and HDFC Mid-Cap Opportunities Fund -Direct Plan – Growth Option. 

4. क्या SIP में जीरो रिस्क होता है ?

उत्तर – जी नहीं ! ये मारकेट पर निर्भर होता है, जिस वजह से इसमें इन्वेस्ट करना रिस्क से भरा होता है, हाँ पर ये रिस्क इतना भी ज्यादा नहीं होता है |

यदि यह लेख आपके लिए उपयोगी हुआ है तो कृपया नीचे Comment करें और इसे Share करें

Leave a comment