Best Movies on Stock Market |Stock Market पर सबसे अच्छी फ़िल्में

Best Movies on Stock Market

दोस्तों, Stock market हमेसा से ही लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है | पर डिजिटल युग के शुरुआत के बाद पिछले कुछ वर्षों में फिल्म जगत ने भी इस फील्ड के वास्तविक पोटेंशियल को पहचाना है और कई Stock market से जुड़े कई फिल्मों का भी निर्माण किया है | ये फिल्मे ना ही सिर्फ लोगों का मनोरंजन करती है बल्कि इसके साथ साथ यह लोगों को आसान भाषा में ट्रेडिंग का मतलब भी बताती है | ये फिल्मे देख के लोग Stock market के बारें में काफी कुछ जान भी पाते है | 

और आज के इस आर्टिकल में मैं आपको Stock market पर बनी कुछ सबसे बेहतरीन और मजेदार फिल्म के बारें में बताने वाला हूँ | साथ ही साथ मैं आपके साथ ये भी शेयर करूँगा की आप इसे घर बैठे बैठे कैसे देख देख सकते है | तो चलिए जानते है Best movies on Stock Market के बारें में …

Table of Contents

1. Scam 1992 (स्कैम् 1992)

साल 2020 में OTT पर रिलीज़ हुई Scam 1992 वेबसिरिज ने लोगों ने इतना पसंद किया की इस मूवी ने 5000 करोड़ रूपये की कमाई की | आज भी अगर आप इस मूवी की रेटिंग Imdb पर check करने जायेंगे तो ये 9.3 स्टार आउट ऑफ़ 10 स्टार है | 

दरअसल यह मूवी एक भारतीय इन्वेस्टर और ट्रेडर हर्षद मेहता के जीवन पर आधारति थी, जिसे दुनिया “रियल बिग बुल” के नाम से भी जानती है | इस मूवी में हर्षद मेहता की शुरुआती जीवन से लेकर बिलियनैयर बनने के स्टोरी को कवर किया गया है | इसमें दिखाया गया की कैसे हर्षद मेहता अपने शुरुआती जीवन में काफी गरीब हुआ करते थे और फिर उन्होंने stock market में अपनी किसमात आजमाई और धीरे धीरे वो इसमें इतना डूबता चले गये की वो stock market के सारे लूपहोल्स के बारें में जान गए और फिर उसी का इस्तेमाल करके उन्होंने stock market में मैनीपुलेशन करके पैसे बनाना शुरू किया | इस अंत में उनके द्वारा किये गए 500 करोड़ के स्कैम को मेन मुद्दा बनाया गया है | 

पर मजे की बात यह है की इस सीरीज का निर्देशन कुछ इस प्रकार किया गया है की एक ऐसा व्यक्ति जिसे stock market की बिलकुल भी नॉलेज न हो, वो भी इसे बड़े चाव से देख सकता है | 

अभी देखें – Scam 1992

2. Bazaar (बाजार)

Best movies on Stock Market के लिस्ट में दुसरे स्थान पर आती है साल 2018 में रिलीज़ हुई फिल्म बाजार, जो की stock market के बारें में अपने व्यूअर को काफी कुछ बताती है | इस फिल्म में सैफ अली खान और राधिका आप्टे जैसे सितारे एक रोमांचक कहानी के साथ जुड़े हुए हैं।

एक stock trader, रिजवान अहमद को वास्तव में इस कहानी में अपने Idol शकुन कोठारी के लिए काम करने का मौका मिलता है। जिसके बाद उसकी जिंदगी पूरी तरह करवट लेती है | अगर हम इस फिल्म की Imdb पर  रेटिंग की बात करें तो इसे कुल मिला के 6.7 स्टार्स कि रेटिंग मिली हुई  है और यह अभी भी जिओ सिनेमा पर उपलब्ध है | तो अगर आपको stock market के बारें में जानने की रूचि है तो आप इसे अभी जा कर jio cinema पर मुफ्त में देख सकते है | 

अभी देखे – Bazaar 

3. The Wolf of Wall Street (द वुल्फ ऑफ़ वॉल स्ट्रीट)

Best movies on Stock market के लिस्ट में तीसरे स्थान पर आती है एक हॉलीवुड फिल्म, जो की साल 2013 में रिलीज़ हुई थी | यह फिल्म जॉर्डन बेलफोर्ट के वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित है, जो की एक Stock broker थे और एक बहुत बड़े भ्रष्टाचार और धोखधारी वाली गतिविधि में संलिप्त पाए गए थे | इस फिल्म में बेलफोर्ट का किरदार Leonardo De Caprio ने निभाया है | जिसमे उन्होंने साल 1990 के दशक के दौरान काफी ऐयासी वाली जिंदगी का प्रदर्शन किया है | इसके साथ साथ यह फिल्म Stock market के अँधेरे पक्ष को भी ग्लेमराइज करती है | और लोगों को बहुत ज्यादा लालची होने से सतर्क करने के रूप में भी काम करती है | इस फिल्म की अगर Imdb की बात की जाए तो इसे दस में कुल 8.3 स्टार्स मिले हुए है | और आप इसे मुफ्त में Mx player पर जाके मुफ्त में देख सकते है और वो भी हिंदी में | 

अभी देखें – The wolf of Wall street 

4. Corporate (कॉर्पोरेट)

मधुर भंडारकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म जो कॉर्पोरेट जगत और इसके डर side के बारें में एक्सप्लेन करता है। इस फिल्म में दो मुख्य किरदार है, पहली बिपाशा बासु और दुसरे के के मेनन | यही दो लोग मिलकर कॉर्पोरेट और स्टॉक मारकेट के दुनिया में मौजूद लालची और खतरनाक लोगों के अनेथिकल प्रयासों का पर्दा फास करते है | इसके साथ साथ इस मूवी में यह भी दिखाया गया है की कैसे कुछ लोगों के लालच के वजह से एक एम्प्लोयी और पूरी की पूरी कंपनी बुरी तरह सफ़र करती है | वैसे इस मूवी में दिखाए गए डार्क साइड के बारें में अगर आप वाकई में जानना चाहते है तो आप यह मूवी बिलकुल मुफ्त में युटुब पर जा कर देख सकते है | 

अभी देखें –Corporate

5. Margin call (मार्जिन कॉल)

“मार्जिन कॉल” 2011 में रिलीज़ हुई एक ऐसी फिल्म है जो दर्शकों को 2008 के वित्तीय संकट के शुरुआती चरणों के दौरान निवेश बैंकिंग की उच्च-दांव वाली दुनिया में ले जाती है। जे.सी. चांदोर द्वारा निर्देशित, यह  फिल्म फाइनेंसियल इंडस्ट्री  में काम करने वाले व्यक्तियों द्वारा सामना की जाने वाली डाइलेमा को लोगों के सामने प्रस्तुत करती है | 

यह फिल्म एक ऐसे बैंक के बारें में बताती है जिसका एसेट बहुत बड़े रिस्क पर होता है और 24 घंटे में यह कभी भी डूब सकता है | जिससे न ही सिर्फ बैंक का भविष्य खतरे में आ जाता है बल्कि इससे पूरा का पूरा ग्लोबल फाइनेंसियल सिस्टम को भी तगड़ा झटका लगता है | 

वैसे अगर आपको यह मजेदार फिल्म अभी देखनी है तो आपको अपने फ़ोन पर अमेज़न प्राइम का सब्सक्रिप्शन की आवयश्कता होगी | क्यूंकि एक मात्र इसी प्लेटफार्म पर आप भारत के अन्दर इस फिल्म को देख सकते है | 

अभी देखें – Margin call 

तो दोस्तों, अगर आप भी Best movies on Stock Market देखना चाहते है तो आप ऊपर बताये गए

फिल्मों में से किसी भी फिल्म का चुनाव कर सकते है, इस लिस्ट में मौजूद ज्यादातर फ़िल्में आपको OTT प्लेटफॉर्म्स पर मिल जायेंगे जहाँ जाके आप या तो मुफ्त में या फिर सब्सक्रिप्शन का इस्तमाल करके ये सारे 

कंटेंट को एक्सेस कर सकते है | बाकि अगर आप चाहते है की ये मूवीज आपके दोस्त तक भी पहुचे और उन्हें भी stock market क ए बी सि डी समझ आ जाए तो आप इस आर्टिकल को उनके साथ शेयर कर सकते है |

FAQ-

Q. Stock Market पर सबसे अच्छी फ़िल्में कौन सी है ?

उत्तर – Scam 1992, Bazaar, Wolf of the wall street etc.

Q. Stock market में नुक्सान क्यूँ होता है ?

उत्तर – इसका जवाब हमारे आर्टिकल में देख सकते है – Reason of failure in stock market 

Q. हर्षद मेहता की जिंदगी पर बनी फिल्म के नाम है ?

उत्तर – Scam 1992 , The Big bull और Gafla, ये तीनो फिल्मे ही हर्षद मेहता की जिंदगी से इंस्पायर्ड है 

यदि यह लेख आपके लिए उपयोगी हुआ है तो कृपया नीचे Comment करें और इसे Share करें

Leave a comment