Best Books On Share Market In Hindi |शेयर मार्केट के लिए सबसे अच्छी किताबें

Best Books On Share Market In Hindi

दोस्तों, शेयर मार्किट में निवेश करना एक कठिन काम हो सकता है पर सही ज्ञान और मार्गदर्शन के साथ कोई भी इस मार्केट में सफलता पूर्वक इन्वेस्टमेंट कर सकता है | और ऐसा करने के लिए एक सबसे बेस्ट तरीका है अपनी शेयर मार्केट  के कांसेप्ट को मजबूत बनाना, अपने शेयर मार्केट के फाउंडेशन को मजबूत बनाना, जो की हम किताबें पढ़ कर सकता है  | यहाँ मैं ऐसे ही किसी किताब को पढने के बात नहीं कर रहा हूँ, बल्कि मैं Best books on share market की बात कर रहा हूँ | आज के इस विडियो में ऐसे ही कुछ Best books on share market की list प्रोवाइड कराने वाला हूँ | 

तो चलिए देखते है Best books on share market in hindi.

Table of Contents

1. Rich dad Poor dad (रिच डैड पुअर डैड)

शेयर मार्केट में पैसे कमाने के लिए शेयर मार्केट की नॉलेज से पहले फाइनेंसियल नॉलेज होना बेहद जरुरी है, और इसलिए मेरे अनुसार आपको शेयर मार्केट बुकस पढने से पहले इस बुक को एक बार जरुर पढना चाहिए | क्यूंकि इस बुक में Robert kiyosaki द्वारा दी गयी फाइनेंसियल नॉलेज आपको इन्वेस्टमेंट करने में काफी काम आने वाली है | इस बुक में Robert kiyosaki अपने बचपन की कहानी सुनाते है जब उनके पिता और उनके दोस्त के पिता दोनों ही इन दोनों को पैसे कमाने का अलग अलग पॉइंट ऑफ़ व्यू बताते है | एक मानते है की हमें पैसो के लिए काम करना चाहिए तो दुसरे मानते है की पैसों को हमारे लिए काम पर लगाना चाहिए, न की हमें उनके लिए काम करना चाहिए | वैसे अगर आपको अंग्रेजी में ये बुक पढने परेशानी होती है तो आप किसी भी ऑनलाइन शौपिंग वेबसाइट से इसका हिंदी ट्रांसलेशन भी खरीद सकते है | मैंने जब ये पुस्तक पढनी शुरू की थी, मैं इसमें बताये गए पैसो के मनोविज्ञान से काफी प्रभावित हुआ था | उम्मीद है आप भी इसे पढ़ के अपने पैसों की समझ बढ़ा पाएंगे |

तो ये थी Best books on share market की पहली best seller बुक |

अभी खरीदें – हिंदी में / अंग्रेजी में 

2. The Psychology of Money (द सैकोलोजी ऑफ़ मनी)

दोस्तों, जब शेयर मार्केट में पैसे डालने की बात होती है तो लोग बस युही बिना किसी नॉलेज के अपने पैसे किसी स्टॉक पर लगाने लगते है, जिस वजह से उन्हें काफी नुक्सान का सामना करना पड़ता है | ऐसे में अगर शेयर मार्केट में पैसा लगा के अच्छे खासे पैसे बनाना चाहते है तो आप को पहले पैसे की Psychology को समझना होगा | जिसमे आपकी मदद The Psychology of Money करेगी | Morgel Housel द्वारा लिखी ये किताब आपको इन्वेस्टिंग के दौरान धन, लालच और ख़ुशी के बीच बैलेंस बनाने का ज्ञान देती है | आइये इस किताब में कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारें में मैं आपको बताता हूँ –

2.1. सबसे पहले वो अपने रीडर्स को बताते है की वो लक और रिस्क के महतवपूर्ण रोल को समझे | कभी भी ओवर कॉन्फिडेंस में आकर और लक के भरोसे बैठ कर अपने पैसे रिस्क पर नहीं लगाये |

2.2. दुसरे लेसन Morgel housel,अपने रीडर को देते है वो है समय के साथ धैर्य रखना | वो अपनी इस किताब से लोगों को मार्केट फ्लक्चुएशन के वक़्त धैर्य रखने की सलाह देते है | ना की घबरा कर मार्केट से एग्जिट कर लेने की ! 

2.3. वो लोगों को इन्वेस्टमेंट करने से पहले मन में आने वाले इमोशनस को हैंडल करने की बात करते है और कहते है की कभी भी डर, लालच या फिर भावनाओं में आकर कोई इन्वेस्टमेंट डिसिशन न ले | 

अभी खरीदें – हिंदी में / अंग्रेजी में

3.The Intelligent investor (द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर)

वैसे तो हमने Best books on share market in hindi  के लिस्ट में इस किताब को तीसरा स्थान दिया है, पर वास्तव में यह पहले स्थान पर आने का हकदार है | Benjamin Graham द्वारा लिखी ये बुक एक नए इन्वेस्टर के लिए काफी सही शाबित होता है | इस पुस्तक में Benjamin Graham जो की जाने माने इन्वेस्टर Warren buffet के मेंटर भी थे तो ये कुछ बात नए इन्वेस्टर्स को बताते है – 

3.1. सबसे पहले वो बताते है की किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट करने से पहले उस स्टॉक की एक प्रॉपर स्टडी करनी चाहिए और वैसे स्टॉक को खरीदना चाहिए जो अंडरवैल्यूड हो | 

3.2. इसके बाद वो मारकेट फ्लक्चुएशन के बारे में बताते है और कहते है की कम समय के  लिए मार्केट में होने वाले फ्लक्चुएशन से घबराना नहीं चाहिए और घबरा कर कोई गलत डिसिशन नहीं लेना चाहिए | 

3.3. दोस्तों अपने इन्ही कीमती सुझावों के वजह से यह Best books on share market के लिस्ट में अपनी जगह बनाता है |

अभी खरीदें – हिंदी में / अंग्रेजी में 

4. The Warren Buffet way (द वारेन बफेट वे)

अब जब Best books on share market की बात हो रही है और उसमे द ग्रेट इन्वेस्टर Warren Buffet और उनपे आधारित किताब की बात न हो ऐसा कैसे हो सकता है ! अगर कोई सच में शेयर मार्केट में बम्पर पैसे कमाना चाहता है तो उसे एक बार तो Warren Buffet द्वारा लिखी ये कितना  पढना बेहद जरुरी है | इस बुक में Warrent Buffet द्वारा बताई गयी अलग अलग स्ट्रेटेजीज को अपना कर एक एवरेज इन्वेस्टर भी काफी पैसे बना सकता है | वैसे अगर Warren buffet की बात की जाए तो उन्हें पूरे विश्व के एक ग्रेट इन्वेस्टर के रूप में जाना जाता है | ये शेयर बाजार के खिलाड़ी बेंजामिन ग्राहम के लिए काम किया करते थे और वही  से उन्होंने शेयर बाजार में निवेश के तरीके सीख कर इसमें  महारत हासिल की थी और इसी के बदौलत उन्होंने अरबपतियों के लिस्ट में अपना नाम भी दर्ज कराया  था और साथ ही 2008 में दुनिया के सबसे अमीर आदमी भी बने थे, इसके साथ साथ वॉरेन बफेट ने अपने दोस्त बिल गेट्स के गेट्स फाउंडेशन में लोगों की भलाई के लिए 30 हजार करोड़ रुपए से अधिक दान दिया है . जिस वजह से इन्हें दानवीर भी कहा जाता है । 

अभी खरीदें –  हिंदी में / अंग्रेजी में 

5. Investonomy (इन्वेस्तोनोमी)

प्रांजल कामरा द्वारा लिखी ये किताब वर्तमान में एक bestseller किताब है | जिसमे उन्होंने एक beginner level से सारी चीज़ों को एक्सप्लेन किया है जो की एक नए इन्वेस्टर के लिए काफी मददगार शाबित होता है| और एक इंडियन होने के कारण आप उनकी बातों से कनेक्ट भी कर पाएंगे और आसानी से उनके द्वारा बताये गए स्ट्रेटेजीज और कॉन्सेप्ट्स का इस्तेमाल कर पाएंगे | तो अगर आप अपनी इन्वेस्टिंग जर्नी शुरू करन चाहते तो आप इस Best books on share market को अपने कलेक्शन में जोड़ सकते है | 

अभी खरीदें – हिंदी में/ अंग्रेजी में

तो दोस्तों ये थे Best books on share market in hindi, जिसमे मैंने आपको बड़े बड़े इन्वेस्टर्स जैसे की बेंजामिन ग्राहम से लेकर वारेन बफेट तक की बुकस के बारें में आपको बताया | अगर आप अपनी इन्वेस्टमेंट जर्नी शुरू कर रहे है तो आप इन बुकस को अपना साथी बना सकते है और साथ ही इसके साथ साथ इन्टरनेट पर कई ऐसे युटुब चैनल्स मौजूद है, जहाँ आप जाके फ्री में स्टॉक मारकेट में पैसे इन्वेस्ट करने का सही तरीका सिख सकते है | 

यदि यह लेख आपके लिए उपयोगी हुआ है तो कृपया नीचे Comment करें और इसे Share करें

Leave a comment