निवेश के लिए बेस्ट सोलर एनर्जी स्टॉक्स |Best Solar Energy Stocks To Invest

best Solar Energy To Invest in 2024

पिछले काफी समय से पूरे विश्व में ऊर्जा संसाधनों की काफी कमी हो गई है और तेल और एनर्जी सोर्सेस की बढ़ती हुई कीमतों और भारी कमी के कारण काफी समय से रिन्यूएबल एनर्जी के ऐसे सोर्सेज का इस्तेमाल करने को बढ़ावा दिया जा रहा है जोकि वातावरण के लिए सही हों। अगर ऐसे रिन्यूएबल एनर्जी सोर्सेज की बात करें तो इसमें विंड पावर एनर्जी, सोलर पॉवर एनर्जी और वाटर पॉवर एनर्जी सोर्सेस का नाम आता है। पिछले काफी समय से इन सोर्सेस को काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है और आने वाले समय में भी इनका इस्तेमाल और भी ज्यादा किया जाएगा जिसकी वजह से आने वाले समय में उनकी डिमांड और ज्यादा बढ़ेगी और इनमें बिजनेस वाली कंपनी काफी ज्यादा ग्रो करने वाली हैं। ऐसे में अगर सोलर एनर्जी के स्टॉक्स में इंवेस्ट किया जाए जिससे काफी अच्छा रिटर्न कमाया जा सकता है हमारे आज के आर्टिकल में हम कुछ बेस्ट सोलर एनर्जी स्टॉक्स की बात करने वाले हैं जो कि आगे चलकर के काफी ज्यादा रिटर्न दे सकते हैं तो इन सब के बारे में पूरी तरह जानने के लिए आर्टिकल को अच्छी तरह से जरूर पढ़ें।

Table of Contents

टाटा पॉवर कम्पनी (Tata Power Company)

तो बेस्ट सोलर पावर स्टॉक के लिए सबसे पहले बात करेंगे टाटा पावर कम्पनी की। टाटा पावर कम्पनी को किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है और पिछले काफी टाइम से टाटा पावर कम्पनी रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में है और आगे चल करके उसके इस सेक्टर में और भी ज्यादा ग्रोथ करने के प्लांस है। पिछले साल हुई कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग के दौरान टाटा पावर ने यह अनाउंस किया है कि वह रिन्यूएबल एनर्जी में 750 बिलियन इन्वेस्ट करने वाली है। यह इंडिया के पॉवर सेक्टर की फेमस प्राइवेट कंपनीज में से एक है। टाटा पावर कम्पनी एक बेहद जानी-मानी कंपनी है जो कि टाटा ग्रुप आफ कंपनीज का हिस्सा है और टाटा ग्रुप ऑफ़ कंपनीज दूसरे और भी कई सारे सेक्टर को अपनी सेवाएं देती है। टाटा पावर कम्पनी, पावर सेक्टर के अलावा प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के सेक्टर में भी अपनी सर्विस देती है। इन्ही सब कारणों की वजह से टाटा पावर के सोलर एनर्जी स्टॉक में निवेश करने पर रिटर्न में लेकर काफी अच्छे रिटर्न मिलने के चांसेज है।

अदानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy)

बेस्ट सोलर पावर स्टॉक की इस लिस्ट में टाटा पावर के बाद अब बारी आती है अदानी ग्रीन एनर्जी की। टाटा पावर की तरह ही अदानी ग्रीन एनर्जी भी 2025 तक बहुत सारे रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स पर काम करने वाला है। इन प्रोजेक्ट से अदानी ग्रीन एनर्जी कंपनी को बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा। हालांकि पिछले कुछ समय से अदानी ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज को कुछ उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ा है पर ऐसा माना जा रहा है कि अदानी ग्रुप फिर से मार्केट में अपनी पोजीशन सिक्योर कर लेगा।

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (Indian Energy Exchange, REC)

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है की यह एक पावर एक्सचेंज है। इसे सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमिशन (central electricity regulatory commision) यानी कि सीईआरसी (CERC) ने लाइसेंस दिया है। यह कंपनी अपने सेक्टर में बहुत ज्यादा फेमस है इसका मार्केट पर बहुत अच्छा होल्ड है और यह इंडिया के एक्सचेंसेस में होने वाले शॉर्ट टर्म इलेक्ट्रिसिटी कॉन्ट्रैक्ट के 95 प्रतिशत कॉन्ट्रैक्ट में डील करती है। जोकि बिजनेस के लिहाज से काफी बड़ी बात है। यह रिन्यूएबल एनर्जी प्रोवाइडर्स को रिन्यूएबल एनर्जी सर्टिफिकेट, आरईसी (renewable energy certificate, REC) भी ईश्यू करती है। अपने बिजनेस को ग्रो करने के लिए इस कंपनी के भी काफी बड़े बड़े प्लांस हैं। अभी ग्रीन एनर्जी ट्रेडिंग में इसका करंट लेवल ऑफ शेयर 7 प्रतिशत है जिसे बढ़ा करके 2024 तक यह 25 प्रतिशत तक करना चाहती है। 

उजास एनर्जी (Ujaas Energy)

पॉलिसी बाजार की पैरेंट कंपनी PbFintech भी काफी नुकसान में चल रही है और इसके मार्केट कैपिटल में लगभग 64 पर्सेंट की गिरावट दर्ज की गई है। पॉलिसीबाजार के शेयर की प्राइज लिस्टिंग के टाईम पर 980 रुपये थी जो अब घटकर 371.55 पर आ चुकी है। इसके अलावा मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है की इसके पीछे एंकर इंवेस्टर का लॉक इन पीरियड के बाद अपने हिस्से के शेयर्स बेचकर निकल जाना है। इससे इन कम्पनीज की मार्केट वैल्यू पर असर पड़ता है। पॉलिसी बाजार की मार्केट कैपिटल पिछले साल 5.74 बिलियन डॉलर से नीचे गिरकर 2.06 बिलियन डॉलर पर पहुँच चुकी है।  Alternate Investment Funds (AIFs) ने भी कंपनी में मौजूद अपने स्टेक बेच दिए है। पहले Alternate Investment Funds (AIFs) के पास पॉलिसी बाजार में 6.37 पर्सेंट के स्टेक हुआ करते थे जिसे बेचने के बाद अब AIF के पास अब पॉलिसी बाजार में बस 4.39 पर्सेंट का स्टेक ही बचा है। पॉलिसी बाजार की मार्केट कैपिटल 54,070 करोड़ से घटकर अब 16,701 करोड़ पर आ चुकी है। 

ऊर्जा ग्लोबल लिमिटेड (Urja Global Limited)

ऊर्जा ग्लोबल कंपनी भी एक जानी मानी कंपनी है जो ऑफ ग्रिड और ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट की डिजाइन, सप्लाई और मेंटेनेंस की सेवाएं प्रदान करती है। ऊर्जा ग्लोबल एलइडी लाइटिंग, होम लाइटिंग आदि प्रोडक्ट भी बनाती है। 

सोलर पावर एनर्जी स्टॉक्स में निवेश करने के फायदे | Benefits of Investing in Solar Power Energy Stocks

पोर्टफोलियो डायवर्सिफिकेशन (portfolio diversification)

जैसा कि हमेशा से यह कहा जाता है कि निवेशक को निवेश करते समय अपने पोर्टफोलियो का डायवर्सिफिकेशन जरूर करना चाहिए क्योंकि इससे यह होता है कि अगर आपने अलग अलग तरह के स्टॉक्स में निवेश किया है। तो इससे आपका पोर्टफोलियो डायवर्सिफाई होता है जिससे अगर किसी एक पर्टिकुलर सेक्टर के स्टॉक्स में उतार चढ़ाव आता है। तो डायवर्सिफिकेशन की वजह से आप पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। इसके अलावा सोलर पावर एनर्जी के स्टॉक बाकी दूसरे कॉमन सेक्टर से काफी अलग है। इस वजह से अगर बाकी के सेक्टर में कोई उतार चढ़ाव आता भी है तो उसका असर सोलर पावर एनर्जी के स्टॉक पर पड़ने के चांसेस काफी कम है।

लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट पोटेंशियल (long term investment potential)

सोलर पावर एनर्जी के स्टॉक्स में लॉन्ग टर्म पोटेंशियल देखने को मिल सकता है क्योंकि काफी लंबे समय से सोलर पावर से चलने वाले प्रोडक्ट्स को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस वजह से आगे जाकर के इन प्रोडक्ट्स को डिमांड और भी ज्यादा बढ़ेगी। इस वजह से सोलर पावर एनर्जी के स्टॉक्स में लॉन्ग टर्म का पोटेंशियल देखने को मिल सकता है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि 2050 तक सोलर पावर एनर्जी इलेक्ट्रिसिटी का मेन सोर्स बन सकते हैं।

बढ़िया रिटर्न और प्रॉफिट की संभावना (Good returns and profit potential)

जैसा कि आपको पहले से ही पता होगा की सोलर एनर्जी की डिमांड आगे जाकर के और भी ज्यादा बढ़ने वाली है और इस वजह से ऐसी कंपनी में इन्वेस्ट करना जो की सोलर पावर में डील करते हैं, एक बढ़िया इन्वेस्टमेंट डिसीजन हो सकता है। आगे जाकर के इसकी डिमांड और भी ज्यादा बढ़ेगी और इनके इस्तेमाल को काफी ज्यादा बढ़ावा भी दिया जा रहा है और इनके प्राइजेस भी कम करने की कोशिश की जा रही है। इस वजह से इन स्टॉक में इंवेस्ट करके इन्वेस्टर को अच्छे रिटर्न मिलने के चांस भी काफी ज्यादा है।

सोलर पावर एनर्जी के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा रहा है (The use of solar power energy is being promoted)

सोलर एनर्जी रिन्यूएबल एनर्जी का एक बहुत ही अच्छा सोर्स है। इस वजह से पूरे विश्व में सोलर एनर्जी के इस्तेमाल को और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए नये नये ऑफर्स और रूल्स लाए जा रहे हैं और सोलर एनर्जी प्रोडक्ट की डिमांड भी और ज्यादा बढ़ रही है जिससे यह सेक्टर और ज्यादा डेवलप कर रहा है।

सोलर पावर इंडस्ट्री में ग्रोथ के चांस काफी ज्यादा है (There is a lot of growth potential in the solar power industry)

सोलर पावर इंडस्ट्री में इन्वेस्ट करने के लिए एक बहुत बड़ा रीजन यह भी हो सकता है कि सोलर पावर एनर्जी इंडस्ट्री एक ग्रोइंग इंडस्ट्री है और आगे जाकर के और भी ज्यादा ग्रो करने वाली है। रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स की बढ़ती हुई डिमांड की वजह से और सोलर एनर्जी प्रोडक्ट की घटती हुई कीमतों की वजह से यह इंडस्ट्री बहुत ही तेजी से ग्रो कर रही है। ग्लोबली भी यह एनर्जी सोर्सेस काफी ज्यादा ग्रो कर रहे हैं और इनमें अच्छी खासी एनुअल ग्रोथ रेट भी देखने को मिल रही है। सोलर एनर्जी इंडस्ट्री के इतने ज्यादा ग्रो करने के पीछे इनके प्रोडक्शन कॉस्ट का कम होने का भी एक बहुत बड़ा हाथ है। सोलर पैनल्स आदि की कीमत भी बहुत ज्यादा कम हो गई है। जिसकी वजह से यह एक किफायती एनर्जी सोर्सेस के रूप में बहुत ज्यादा फेमस हो रहा है और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आगे जाकर जब टेक्नोलॉजी और भी ज्यादा इंप्रूव होगी तो सोलर एनर्जी पर चलने वाले प्रोडक्ट की कीमत और भी ज्यादा कम हो जाएगी जिसकी वजह से यह और ज्यादा अफॉर्डेबल होगा और इसे हर कोई इस्तेमाल कर सकेगा। 

हमारे आज के आर्टिकल में आपने कुछ बेहद अच्छे सोलर एनर्जी स्टॉक्स के बारे में जाना जिनमें इन्वेस्ट करके अच्छा प्रॉफिट गेन किया जा सकता है। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा यह आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। अगर आपके इस आर्टिकल को लेकर के कोई सवाल या सुझाव है तो वह भी आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। 

डिसक्लेमर: इस लेख में प्रदान की गई जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है और इसका उद्देश्य वित्तीय, निवेश या पेशेवर सलाह नहीं है। इस लेख की जानकारी इंटरनेट से सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी और शोध पर आधारित है और पेशेवर सलाह का विकल्प नहीं है। जबकि हमने यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया है कि प्रदान की गई जानकारी सटीक और अद्यतित है, हम सभी सूचनाओं की सटीकता की गारंटी नहीं दे सकते। कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा एक वित्तीय सलाहकार या अन्य पेशेवर से परामर्श करने की सलाह दी जाती है। इस लेख के लेखक और प्रकाशक को प्रदान की गई जानकारी में किसी भी अशुद्धि या त्रुटि या इस जानकारी के आधार पर की गई किसी भी कार्रवाई के लिए उत्तरदायी नहीं ठहराया जाएगा।

यदि यह लेख आपके लिए उपयोगी हुआ है तो कृपया नीचे Comment करें और इसे Share करें

Leave a comment